समाधान दिवस पर वादो हुआ निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_12.html
जलालपुर (जौनपुर)स्थानीय थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर शनिवार के दिन 16 वादो मे से 5 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष सिंह तथा उमाशंकर सिंह निवासी विशुनपुर मझवारा मे विवादित जमीन पर घूर रखने का विवाद रामजियावन तथा रामजीत निवासी महिमापुर के बीच मेड़ का विवाद चन्द्र बहादुर चैहान तथा श्यामलाल निवासी कादीपुर के बीच मकान के निर्माण को लेकर विवाद इस्लाम तथा अजमक तुल्ला निवासी गोपीपुर के बीच शौचालय को लेकर विवाद भाष्कर चैरसीया तथा बद्रीनरायण निवासी तालामझवारा के बीच जमीनी विवाद इन सभी विवादो का निस्तारण एस पी सीटी रामजी सिंह यादव के समक्ष थानाध्यक्ष अनिलकुमार सिंह तथा एस आई नरेन्द्र प्रताप सिं ने निस्तारित कर दिया तथा शेष बादो के निस्तारण एस पी सीटी ने मौके पर जाकर निस्तारित करने के लिए र्निदेशीत किया

