लापता पुत्री के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

  जौनपुर। ससुराल से लापता विवाहिता की कुछ दिन बाद मिली लाश की शिनाख्त होने पर मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर हत्या करके शव को अन्यत्र फेंकने का आरोप लगाया है। इस बाबत जनपद वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के भोवर कोहासी निवासी मृतका के पिता युसूफ ने शनिवार को जौनपुर आकर आरक्षी अधीक्षक से लिखित रूप से शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग किया है। दिये गये पत्रक के अनुसार प्रार्थी की पुत्री शकीला बेगम की शाद नेवढि़या थाना क्षेत्र के कादीहद गांव निवासी नजरूद्दीन के पुत्र गुड्डू के साथ हुई थी। बीते 5 मई को प्रार्थी को बताया गया कि उसकी पुत्री भाग गयी जिसके बाद वह आनन फानन में कादीहद पहुंचा जहां पुत्री के ससुराल वालों ने गाली देते हुये भगा दिया। इसके बाद प्रार्थी ने 17 जून को पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जांच चल रही थी कि इसी बीच वाट्स अप के माध्यम से पता चला कि उसकी पुत्री का शव जम्मू कश्मीर में मिला। इसी को लेकर प्रार्थी ने पुत्री के ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि हत्या करके शव को फेंक दिया गया है जिसको लेकर उसने आरक्षी अधीक्षक से गुहार भी लगायी है।

Related

खबरें जौनपुर 1042939336389193479

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item