समाजसेवियों के निधन पर शोकसभाएं आयोजित
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_61.html
जौनपुर। नगर के सहकारी कालोनी (उमरपुर) में शुक्रवार को शोकसभा हुई जहां कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष लालजीत चैहान के बड़े भाई धर्मराज चैहान के निधन पर शोक जताया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी, देवानन्द मिश्र, रत्नाकर सिंह, मंगला मिश्र, नरेन्द्र बहादुर, सुरेन्द्र त्रिपाठी, अनिल सोनकर, अली अंसारी, आलोक गुप्ता, संतोष गौड़ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। शोकसभा का संचालन हंसराज भारती ने किया। इसी क्रम में ब्राह्मण प्रगति महासभा के संयोजक डा. राकेश मिश्र मंगला के आयोजकत्व में पुरवा समाधगंज स्थित उनके आवास पर शोकसभा हुई जहां गोविन्द वल्लभ पंत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. अरूण उपाध्याय के निधन पर शोक जताया गया। इस अवसरपर राधेश्याम पाण्डेय, लालजी तिवारी, दिनेश चन्द्र, हरिशंकर मिश्र, प्रेमशंकर तिवारी, ब्रह्मदेव उपाध्याय, डा. रमाशंकर उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। शोकसभा का संचालन डा. प्रमोद मिश्र ने किया।

