चैरा माता मंदिर से घंटा चोरी
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_54.html
जफराबाद। चोरों ने बीते गुरूवार को एक चैरा माता मंदिर में लगे सात किलो वजन का घण्टा तथा मंदिर के कुछ अन्य सामान चुरा ले गये। घटना की जानकारी होने पर मंदिर के प्रबन्धक द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। बताया जाता है कि जलालपुर थानाक्षेत्र के बहरीपुर गांव में स्थित चैरामाता मंदिर से चोरों ने गुरूवार को पीतल के सात किलोग्राम वजन के एक घण्टा तथा मंदिर के कुछ अन्य जरूरी सामानों पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर से घण्टा चोरी होने की जानकारी जब मंदिर के प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह को हुई तो उन्होंने स्थानीयजनों से पूछताछ करने के बाद घटना की सूचना जलालपुर पुलिस को दी।
