ट्राॅसफार्मर जलने से ग्रामीणों में मचा हाहाकार
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_90.html
जफराबाद। एक पखवारे पूर्व से सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के कबूलपुर बाजार में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों में इस भीषण उमस भरी गर्मी में विद्युत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों का दर्द न तो क्षेत्रीय विधायक जी सुन रहे हैं और न ही विद्युत विभाग के जिम्मेदार लोग। इस भीषण गर्मी में विद्युत के अभाव में ग्रामीणों ंकी हालत खस्ता है। विद्युत पर आधारित रोजी-रोजगार करने वाले दुकानदार भी विद्युत के अभाव में परेशान है। मो0 जावेद, अलाउद्दीन, गुड्डू, आदि उक्त प्रकरण की तरफ क्षेत्रीय विधायक शचीन्द्रनाथ त्रिपाठी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में अविलम्ब जले हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाये जाने की मांग की है ताकि गा्रमीणों को इस भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सके।
