यूपीटीयू के काउंसिलिंग में पूर्वांचल विश्वविद्यालय पांच अगस्त को होगा शामिल
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_16.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को यूपीटीयू ने पाँच अगस्त से
होने वाली काउंसिलिंग में शामिल कर लिया है। इसकी आधिकारिक सूचना शुक्रवार
को यूपीटीयू द्वारा अपनी वेबसाइट यूपीएसईई पर दी गयी है। यूपीटीयू द्वारा
तकनीकी भूल के चलते पूर्वांचल विश्वविद्यालय को शामिल न किये जाने से
बीटेक, एमबीए, फार्मेसी तथा अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में पूर्वांचल
क्षेत्र के विद्यार्थी अपनी पसंद का संस्थान नहीं चुन पा रहे थे।
विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूष
रंजन अग्रवाल ने यूपीटीयू के कुलपति से इस संबंध में बात की। परिणामस्वरुप
शुक्रवार को यूपीटीयू द्वारा इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक घोषणा
कर दी गयी है। यूपीटीयू द्वारा पाँच अगस्त से होने वाली काउंसिलिंग में
विश्वविद्यालय को शामिल करने की सूचना पर विद्यार्थियों में खुशी की लहर
दौड़ गयी। इससे जनपद ही नहीं अपितु पूरे पूर्वांचल के विद्यार्थियों को लाभ
होगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. मनोज मिश्र ने दी।

