
जौनपुर। मुस्लिम धर्म के पवित्र पर्व माह-ए-रमजान के अलविदा जुमे की नमाज शुक्रवार को शिया व सुन्नी समुदाय के लोगों ने अकीदत के साथ अदा किया। ऐसे में दोनों वर्ग के मस्जिदों पर निर्धारित समय पर मुस्लिम बंधुओं ने नमाज अदा करते हुये अपने कौम एवं देश की तरक्की की दुआ किया। देखा गया कि नमाज के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था की गयी थी। साथ ही तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी व्यवस्था में लगे रहे। इस मौके पर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने बताया की रमजान माह के आखिरी जुमे को लोग विशेष नमाज अदा करके सलामती की दुआ मांगते हैं और रमजान के महीने को अलविदा करते हैं। रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा की नमाज जामा मस्जिद नवाब बाग कसेरी बाजार में इमाम-ए-जुमा मौलाना महफुजूल हसन खां की कयादत में अदा की गयी। इस मौके पर उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने का आह्वान किया और इस्लाम धर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इस्लाम अमन व शांति का संदेश देता है। देखा गया कि मस्जिद के बाहर हरलालका रोड से लेकर शाही पुल तक नमामियों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर जामा मस्जिद के मोतवल्ली शेख अली मंजर डेजी, जमीर हसन जैदी, तालिब रजा, रजमी जौनपुरी, शकील, तहसीन अब्बास सोनी, असलम नकवी, डा. हाशिम खां, नासिर रजा, समीर अली, आसिफ आब्दी, मुस्लिम हीरा, सै. सामिन मेंहदी रिजवी के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
जलालपुर- क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदो एवं ईदगाहो मे अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी जिसमे भारी संख्या मे नमाजियो ने शिरकत किया सुबह से ही मस्जिदो तथा ईदगाहो पर बच्चो नौजवानो तथा वृद्वो का आना षुरु हो गया और भारी भीड़ जुट गयी स्थानीय कस्बे के मस्जिद इस्लामिया दीनीतालीम मे हाफीज मोहम्मद आजम ने जकात फितरा सदका और नेकीबदी के बारे मे लोगो को जानकारीया दी फिर हाफीज मोहम्मद आजाद ने अलविदा जुमा की नमाज की आदायगी करवायी बाद मे देश की खुशहाली अमन चैन एंव शान्ति की दुआ की गयी इसी क्रम मे स्थानीय थाने के समीप जामा मस्जिद मे अलहाज हाफिज मोहम्मद अयुब खाॅन ने चवरी बाजार के अहले हदीश मस्जिद मे कारी जलालूद्वीन सल्फी ने त्रिलोचन बाजार स्थित जामा मस्जिद मे हाफिज कलीम ने पुरेव के जामा मस्जिद मे मौलाना मोहम्मद ईशासल्फी ने गोपालपुर मे मौलाना अब्दुल सलाम सल्फी ने रेहटी के जामा मस्जिद मौलाना कलीमुल्ला सल्फी ने नमाजे अलविदा की अदायगी करवायी तथा अमन चैन एंव खुशहाली की दुआ करायी।