क्लयुग में हो जाता है धर्म के चारो चरणो का लोप : मुरारी बापू

  मुंगराबादशाहपुर के सृष्टि पैलेस में चल रहे नौ दिवसीय विष्णु पुराण कथा के अंिन्तम दिन पुस्कर धाम से पधारे स्वामी दिव्य मुरारी बापू का श्रद्धालुओ ने माल्र्यापण कर भव्य स्वसगत किया । भक्तजनो ने स्वामी जी की आरती उतारी तथा आर्शीवाद लिया । महिलाओं के पैरथिरकन तथा भगवान के जयकारो से परिसर गूंज उठा । धार्मिक चुनन्दे भजन पर भक्तजन भक्तिभाव मे डूब गये । इसके पूर्व स्वामी जी ने कहा कलयुग में चारो चरणों वाले घर्म का प्राय; लोप हो जाता है सत्य दया तप दान का सर्वथा अभाव हो जाता है कलयुग में मनुष्यों की प्रवृत्ति वर्णाश्रम धर्मानुकूल नही रहती । उस समय धर्म विवाह गुरू शिष्य का संबंध की स्थिित दाम्पत्यक्रम और यज्ञ अनुष्ठान नही रह जाता हैं चेयर मैन कपिल मुनि ने भागुन्तरो के प्रति आभार ज्ञापित किया । संचालन विश्वामित्र ने किया । मुख्य रूप् से कृष्ण गोपाल जायसवाल पूर्व प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्त प्रभात तिवारी सुरेश सोनी राजेश गुप्त अश्वनी कुमार गुप्त शंकर लाल गुप्त आदि थे । विद्वान पंडित सिद्धार्थ त्रिपाठी ने पूजन अर्चन कराया ।

Related

खबरें जौनपुर 6542359242960632574

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item