स्वच्छ, हैदराबाद पर सभा आयोजित

  हैदराबाद। जन सेवा संघ के तत्वावधान में आज इंदिरा पार्क के पास  स (स्वच्छ, हैदराबाद अभियान के तहत सभा आयोजित की गई । कार्यक्रम के दौरान13 से 14 हजार लोगों ने भाग लिया। आज यहां संघ के महामंत्री जे. एन . विश्वकर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , सभा में बताया गया कि जीएच एमसी  कर्मचारी के हडताल पर चले जाने के कारण शहर कुडे के ढेर में परिवर्तित हो गया है सभा में उक्त विषय को लेकर पदाधिकारी यों ने अपने विचार रखे। डी. डी.  तिवारी, सुबोध सिंह, के, डी , चौबे,  जे एन, विश्वकर्मा,   संघ के अध्यक्ष,  बापी , राजु, अलोक कुमार झा,  वी, एस उपाध्याय,  वी.  डी.  चौबे, ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा में सरकारी कर्मचारी के लापरवाही के कारण उत्पन्न समस्याओं के प्रति सभी संघ के पदाधिकारी यों ने आक्रोश व्यक्त किया गया अवसर पर ऐसे अकर्मण्य कर्मचारी यों को तत्काल बर्खास्त कर देने की मांग की गई । सभा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित आई, पीएस,  विनय कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर के प्रत्येक  नागरिकों को स्वयं साफ-सफाई करनी चाहिए। नागरिकों को अपने आस पास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने के लिए युद्ध स्तर पर आगे आना होगा। ईससे ही हैदराबाद स्वच्छ शहर बन सकेगा इसके अलावा मुख्य अतिथि ने बताया कि ये अभियान जब तक पुरे हैदराबाद में एक- एक गली साफ न हो जाए तब तक चलना चाहिए ईस दौरान सभी ने इंदिरा पार्क से अशोक नगर चौराहे तक साफ सफाई की। अवसर पर एस. खान,  हरेन्द्र चौबे,  मदन लाल रावत,  बिनय कुमार यादव,  आर. पी . सिंह, राना अजय सिंह, हरी सिंह, नवीन बिहारी,  सुशील कुमार श्रीवास्तव,  एस. एन शर्मा,  अजय सिंह,  आदि लोग उपस्थित थे ।

Related

खबरें जौनपुर 5303901593641427729

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item