मुस्कान आपरेशन का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_66.html
जौनपुर। क्षेत्राधिकारी सदर (नोडल अधिकारी आपरेशन मुस्कान) ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में लापता, गुमशुदा, लावारिस एवं अनाथ बच्चों की बरामदगी हेतु 1 से 31 जुलाई तक आपरेशन मुस्कान नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान हेतु चयनित कर्मियों को प्रशिक्षित किये जाने की अपेक्षा की गयी है तथा अभियान हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 जुलाई को प्रातः 11 बजे से पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित है। कार्यक्रम में आपरेशन मुस्कान से सम्बन्धित प्राप्त आदेशों एवं निर्देशों से लोगों को अवगत कराया जायेगा।
