एयरगन से गोली मारने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_44.html
जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक भारत सिंह यादव के दिशा निर्देशन में चलाये गये अभियान के क्रम में लाइन बाजार पुलिस ने शनिवार को आम तोड़ने के विवाद में एयरगन से गोली मारकर घायल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के मदारपुर गांव में आम तोड़ने के विवाद को लेकर अभियुक्त रिति सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी मदारपुर ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये अपने एयरगन से गोली मार दिया था। इस मामले में घायल पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर दिया गया जिस पर पुलिस ने धारा 323 भादंवि व 3 (1) 10 एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

