काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_672.html
जौनपुर। संयुक्त राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर
बुधवार को बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा
कि सरकार समय रहते नहीं चेती तो कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे।
प्रमुख मांगों में राजपत्रित अवकाशों में कार्य के बदले एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाए। केंद्र के समान पेमेंट, केयर एलाउंस, नर्सिंग एलाउंस व अन्य भत्ते प्रदान किया जाए, आउट सोर्सिंग, संविदा, ठेका प्रथा बंद कर रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्तियां की जाएं। विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियों का निराकरण किया जाए, पुरानी पेंशन की व्यवस्था लागू की जाए। सभी संवर्गों में प्रोन्नति के अवसर प्रदान करते हुए संवर्ग का पुर्नगठन किया जाए। सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष की जाए। नीति विरुद्ध अनियमित स्थानांतरण तत्काल निरस्त किया जाए।
प्रमुख मांगों में राजपत्रित अवकाशों में कार्य के बदले एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाए। केंद्र के समान पेमेंट, केयर एलाउंस, नर्सिंग एलाउंस व अन्य भत्ते प्रदान किया जाए, आउट सोर्सिंग, संविदा, ठेका प्रथा बंद कर रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्तियां की जाएं। विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियों का निराकरण किया जाए, पुरानी पेंशन की व्यवस्था लागू की जाए। सभी संवर्गों में प्रोन्नति के अवसर प्रदान करते हुए संवर्ग का पुर्नगठन किया जाए। सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष की जाए। नीति विरुद्ध अनियमित स्थानांतरण तत्काल निरस्त किया जाए।

