अब कैसे हाथ पीले होगे पूजा , रोशनी और वर्षा का
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_128.html
बरसठी। रामपुर थाना क्षेत्र के जीतापुर गांव का पटेल बस्ती में शाम को ब्रजपात क्या गिरा दिहाड़ी कर दो जून की रोटी की जुगाड़ करने वाली दो परिवारों को ब्रजपात ने इस तरह विखेर दिया जैसे तास के पत्ते विखर गया हो। खेत में ब्रजपात गिरने की सूचना जैसे गांव में पहुंची गांव में कोहराम मच गया। जो जैसे था वह खेत की तरफ दौड़ पड़ा। सभी दोनों मृतकों को अलट पलट कर देख रहे थे कि कही जान तो नहीं बची है। और जब परिवार में इस बात खबर पहुंची तो मानों किसी को होश ही नहीं रहा। परिवारीजन बदहवास खेत की तरफ चल दिए।
दिहाड़ी करके दो जून रोटी की जुगाड़ करने वाली मृतक दुर्गावती 45 पत्नी श्रीराम पटेल के पांच बेटिया थी जिनमें दो बेटियों की शादी हो चुकी थी और तीन नाबालिग होने के कारण अभी हाथ पीले करने बाकी थे। नाबालिक बेटियों में पूजा 14, वर्षा 12, रोशनी 5 वर्ष थी। बेटियों को जैसे ही मालूम हुआ कि मां के उपर आकाषीय बिजली गिरी है तीनों वदहवास होकर खेत की तरफ भागी। मां के पास आते ही पूजा कहने लगी कि माई को हम आज खेत में जाने के लिए मना कर रहे थे लेकिन माई ने कहा कि बिटिया खाना बनाने की तैयारी करो थोड़ा खेत की निराई करके आती हूं लेकिन अब माई कभी नहीं आएगी कहकर जोर जोर से रोने लगती थी। बेटियों की रोने की आवाज से गांववासियों की आंखे भर आती थी। लोग बेटियों को समझाने में जुटे रहे तो कोई आष्वासनों की झड़ी लगा रख्खी थी। लेकिन बेटियां है कि माई को लिपटकर रूदन कर रही थी।
मृतक विधवा मानती देवी 52 पत्नी स्वं संकठा प्रसाद पटेल भी दिहाड़ी करके जैसे तैसे जिन्दगी गुजार रही थी। मृतक के दो पुत्र दिनेष एवं सरोज और दो पुत्री थी। सभी की षादी हो चुकी है और दोनों पुत्र भी दिहाड़ी करके रोटी की जुगाड़ करने घर से बाहर थे।
प्रत्यक्षदर्षियों का माना जाय तो षाम को अचानक बादलो ने काला रूखकर अधेरा कर दिया और जब तक औरते खेत से भागती आकाषीय बिजली कड़कड़ाती हुई बगल स्थित आम के पेड़ से टकराती हुई औरते के उपर गिरी । जिससे भागने तक का समय नहीं मिल सका। करीब षाम 6 बजे गांव वालों ने कानूनगों षिवप्रसाद एवं लेखपाल दयाराम को सूचित किया। तब तक सूचना पाकर जमालापुर चैकी प्रभारी हीरामणि यादव अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर स्थििति को सभालने लगे। सूचना पर पहुंचे एसडीएम रामकेष यादव ने मृतकों को सरकारी सहायता भी दिलाने का आष्वासन दिया।
दिहाड़ी करके दो जून रोटी की जुगाड़ करने वाली मृतक दुर्गावती 45 पत्नी श्रीराम पटेल के पांच बेटिया थी जिनमें दो बेटियों की शादी हो चुकी थी और तीन नाबालिग होने के कारण अभी हाथ पीले करने बाकी थे। नाबालिक बेटियों में पूजा 14, वर्षा 12, रोशनी 5 वर्ष थी। बेटियों को जैसे ही मालूम हुआ कि मां के उपर आकाषीय बिजली गिरी है तीनों वदहवास होकर खेत की तरफ भागी। मां के पास आते ही पूजा कहने लगी कि माई को हम आज खेत में जाने के लिए मना कर रहे थे लेकिन माई ने कहा कि बिटिया खाना बनाने की तैयारी करो थोड़ा खेत की निराई करके आती हूं लेकिन अब माई कभी नहीं आएगी कहकर जोर जोर से रोने लगती थी। बेटियों की रोने की आवाज से गांववासियों की आंखे भर आती थी। लोग बेटियों को समझाने में जुटे रहे तो कोई आष्वासनों की झड़ी लगा रख्खी थी। लेकिन बेटियां है कि माई को लिपटकर रूदन कर रही थी।
मृतक विधवा मानती देवी 52 पत्नी स्वं संकठा प्रसाद पटेल भी दिहाड़ी करके जैसे तैसे जिन्दगी गुजार रही थी। मृतक के दो पुत्र दिनेष एवं सरोज और दो पुत्री थी। सभी की षादी हो चुकी है और दोनों पुत्र भी दिहाड़ी करके रोटी की जुगाड़ करने घर से बाहर थे।
प्रत्यक्षदर्षियों का माना जाय तो षाम को अचानक बादलो ने काला रूखकर अधेरा कर दिया और जब तक औरते खेत से भागती आकाषीय बिजली कड़कड़ाती हुई बगल स्थित आम के पेड़ से टकराती हुई औरते के उपर गिरी । जिससे भागने तक का समय नहीं मिल सका। करीब षाम 6 बजे गांव वालों ने कानूनगों षिवप्रसाद एवं लेखपाल दयाराम को सूचित किया। तब तक सूचना पाकर जमालापुर चैकी प्रभारी हीरामणि यादव अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर स्थििति को सभालने लगे। सूचना पर पहुंचे एसडीएम रामकेष यादव ने मृतकों को सरकारी सहायता भी दिलाने का आष्वासन दिया।

