आठ सौ विकलांगों को मिले प्रमाण पत्र
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_85.html
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर): स्थानीय नगर के बालिका हिदू इंटर कालेज में
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने आठ सौ विकलांगों का परीक्षण किया। साथ ही
उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया। इसके अलावा सभी को ट्राई साइकिल, कान की
मशीन एवं अन्य उपकरण प्रदान करने हेतु उनका पंजीकरण किया।
विधायक सीमा द्विवेदी ने कहा कि किसी भी विकलांग को ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण पाने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही इसी तरह शिविर आयोजित कर उन्हें यहीं पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विधायक ने शिविर के आयोजन में सहयोग करने वाले ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कहा कि सभी ने अपने संपर्क में रहने वाले विकलांगों को शिविर तक पहुंचाने में सहयोग किया। इसके कारण शिविर सफल हुआ।
विधायक सीमा द्विवेदी ने कहा कि किसी भी विकलांग को ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण पाने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही इसी तरह शिविर आयोजित कर उन्हें यहीं पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विधायक ने शिविर के आयोजन में सहयोग करने वाले ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कहा कि सभी ने अपने संपर्क में रहने वाले विकलांगों को शिविर तक पहुंचाने में सहयोग किया। इसके कारण शिविर सफल हुआ।

