एसबीआई की एटीएम मशीन चोरों ने तोड़ी

इलेक्ट्रानिक लाक नहीं तोड़ पाने से हुए नाकाम
    जंघई (जौनपुर)। स्थानीय बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम परिसर में घुस कर शुक्रवार की रात चोरों ने मशीन क्षतिग्रस्त कर दी। मशीन के इलेक्ट्रानिक लॉक को तोडऩेे में चोर नाकाम रहे। अनुमान लगाया जा रहा है कि मशीन में मौजूद नकदी तक चोर नहीं पहुंच सके फिर भी बैंक प्रबंधक का कहना है कि हिसाब-किताब के बाद ही साफ होगा कि चोर नकदी ले जा सके या नहीं। पुलिस छानबीन में फोरेंसिक टीम की मदद ली।
    मालूम हो कि इलाहाबाद जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र की जंघई पुलिस चौकी अंतर्गत बाजार में स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से तीन-चार दिन पहले ट्रांजक्शन के दौरान करंट उतरने से खखइचा गांव निवासी विजय यादव नामक युवक की मौत हो गई थी। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने बैंक प्रबंधक रमेश पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रखा है। उसी दिन से डरे-सहमे बैंक कर्मियों के न आने से बैंक शाखा और एटीएम बंद चल रहा है। शनिवार की सुबह लोगों की नजर एटीएम के शटर के टूटे ताले पर पड़ी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जंघई पुलिस चौकी प्रभारी आशीष यादव सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए। खबर दिए जाने पर शाखा प्रबंधक रमेश पाठक भी आ गए। निरीक्षण के दौरान एटीएम का इलेक्ट्रानिक लॉक क्षतिग्रस्त मिला। शाखा प्रबंधक नेे एटीएम मशीन का निरीक्षण करने के बाद बताया कि चोर इलेक्ट्रानिक मशीन का लॉक तोडऩेे में नाकाम रहे। इससे लगता है कि मशीन में मौजूद नकदी उनके हाथ नहीं लग सकी लेकिन जब तक हिसाब-किताब नहीं हो जाता यह बात पक्के तौर पर नहीं कही जा सकती। पुलिस नेे छानबीन में सहायता के लिए इलाहाबाद जिला मुख्यालय से खोजी कुत्ता और फोरेंसिक टीम भेजने का आग्रह किया। फोरेंसिक टीम को आई और उसने अपना काम लिया लेकिन खोजी कुत्ता बारिश के कारण नहीं आ सका। चौकी प्रभारी आशीष यादव का कहना है कि एटीएम मशीन परिसर में लगा सीसी टीवी कैमरा काम कर रहा था। उसकी फुटेज निकलवाई जा रही है। उसे खंगालने के बाद चोरों को चिह्निïत कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related

खबरें जौनपुर 5801734925590334093

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item