विवेकानन्द जी का मना निर्वाण दिवस
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_71.html
जौनपुर। बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुछमुछ में रविवार को स्वामी विवेकानन्द का निर्वाण दिवस मना जहां उपस्थित लोगों के बीच डा. विदिता निषाद ने कहा कि मेधावी महापुरूष अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिये बराबर प्रयासरत रहते हैं। इसी क्रम में डा. माला निषाद, कानपुर की छात्रा सुरभि निषाद, महेन्द्र नारायण यादव, राजपत गिरि सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। गोष्ठी का संचालन दीवानी न्यायालय के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद ने किया। इस मौके पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

