अस्मिता का IAS में चयन
https://www.shirazehind.com/2015/07/ias.html
हैदराबाद। दिल्ली की रहने वाली अस्मिता ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली
है। कठिन परिश्रम को सफलता का मूलमंत्र बताने वाली अस्मिता के पिता
रविन्द्र कुमार साउथ सेंट्रल रेलवे हैदराबाद में बतौर मुख्य कार्मिक
अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। दिल्ली से स्कूली शिक्षा लेने के बाद
उन्होंने मुंबई से मनोविज्ञान में स्नातक की उपाधि ली।शुरू से आईएएस
अधिकारी बनने का टाटारगेट रखने वाली अस्मिता का इसके पहले भारतीय रेलवे
एकाएकाउंट सेवा में भी चयन हो चुका था।भगवान पर अटूट विश्वास रखते के साथ
ही वह अपने माता अलका लाल को अपना आदर्श मानती हैं।उनका मानना है कि सफलता
के लिए कडी मेहनत और विश्वास की जरूरत है।प्रतियोगी परीक्षाओं को तैयारी
करने वाले छात्रों को हमेशा मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए। पर्यावरण व
पशुओं से प्रेम करने वाली अस्मिता को पुस्तकें पढना अच्छा लगता है। पच्चीस
साल की अस्मिता की समाजसेवा में भी रूचि है।

