निषाद एकता परिषद ने रैली निकाल बुलंद की आवाज

 मछलीशहर (जौनपुर): राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के सदस्यों ने अपनी जाति के हक के लिए सोमवार को रैली निकालकर तहसील में अपनी आवाज बुलंद की। स्वजातीय उत्थान एवं हित में बने चार सूत्रीय मांग पत्र को प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।
सोमवार को उक्त संगठन के जिला प्रभारी हीरालाल निषाद के नेतृत्व में निषाद बिरादरी के लोगों ने हाथ में झंडा लेकर अपनी मांगों के संबंध में प्रदर्शन किया। जुलूस की शक्ल में तहसील परिसर में दाखिल उक्त लोगों ने तहसील में नुक्कड़ सभा भी किया। इसके बाद चार सूत्रीय मांग पत्र जिसमें अखिलेश निषाद जो कि गोलीकांड में शहीद हो गया, उसके परिजनों को 50 लाख रुपया मुआवजा देने, घटना में नामजद 37 लोगों के ऊपर कायम मुकदमा वापस लेने तथा घटना से संबंधित जिले के डीएम व एसपी को हटाकर सीबीआइ से जांच कराने के साथ ही केवट, मल्लाह, गौड़, कश्यप, निषाद जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग की गई है। उक्त मांग पत्र एसडीएम बीबी ¨सह, को सौंपा गया।
इस मौके पर दूधनाथ, सुरेश, छोटेलाल, रामनाथ, विद्या देवी, रामचंद्र, जयप्रकाश आदि रहे।

Related

खबरें जौनपुर 574771588801444151

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item