जेसीआई के जूनियर शाखा द्वारा आयोजित हुई नृत्य प्रतियोगिता

   जौनपुर। जेसीआई के जूनियर जेसी शाखा द्वारा स्थापना के शताब्दी वर्ष पर हैदराबाद में मनाये जाने वाले कार्यक्रम के लिये नृत्य प्रतिस्पर्धा का आयोजन रविवार को हुआ जहां के मुख्य अतिथि मण्डल निदेशक जेजे विंग शंशाक सिंह ने कहा कि डांस कम्पटीशन राष्ट्रीय स्तर पर जेसीआई के विभिन्न अध्यायों की जूनियर जेसी शाखा हेतु आयोजित है। जेसीआई के 3 मिनट के कम्पटीशन हेतु जेजे की टीम को बेहतर नृत्य प्रस्तुति देनी है जिसे मण्डल व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। किनोट स्पीकर मण्डलाध्यक्ष जेसी राधेरमण जायसवाल ने कहा कि जेजे विंग द्वारा आयोजित कम्पटीशन पूरे भारत में 10 जुलाई तक किया जाना था जिसमें मण्डल 3 में जौनपुर के जेजे विंग शाखा ने भव्य रूप से आयोजन किया जिसे हैदराबाद में आयोजित दो दिवसीय शताब्दी समारोह में प्रदर्शित किया जायेगा। अध्याय अध्यक्ष जेसी राकेश जायसवाल ने जेजे शाखा के जेजे कौष्तुभ जायसवाल व सचिव जेजे किशन जायसवाल के प्रयासों की सराहना करते हुये पूरी टीम को बधाई दिया। पूर्व अध्यक्ष जेसी कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि कई दिनों के अथक प्रयास से जेजे बच्चों ने डांस कम्पटीशन पर शानदार प्रस्तुति की। कार्यक्रम का संचालन करते हुये सचिव संतोष अग्रहरि ने जूनियर जेसी के पदाधकारियों व सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। शानदार नृत्य प्रदर्शन में सलमान शेख का विशेष योगदान है। अन्त में जेजे कोषाध्यक्ष साहिल जायसवाल ने आगन्तुकों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर विशाल गुप्ता, संजीव जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, अतुल गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, आलोक सेठ, विवेक सेठी, अभिताष गुप्ता, अजय गुप्ता, नीरज जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, पंकज सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें जौनपुर 1096874017323896297

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item