अपराध गोष्ठी में मातहतों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

जौनपुर। पुलिस लाइंस में रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी का अयोजन हुआ जहां अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी, थाना/शाखा प्रभारी, सीसीटीएनएस के स्टाफ ने हिस्सा लिया। इस दौरान किसी भी स्थिति से निपटने हेतु एवं आगामी त्योहार को दृष्टिगत रखते हुये सभी अधिकारी/कर्मचारियों के गाडि़यों में उपलब्ध टीयर गैस, टीयर सेल, टीयर गैस ग्रिनेट, मिर्ची बम, एण्टीराइट गन, रबर बुलेट, एक्शनगन, हेल्मेट, वाडी प्रोटेक्टर, केन षिल्ड, डण्डा, वीडियो कैमरा, कैमरा, सर्चलाइट, लाउड हेलर, हूटर, सायरन की चेकिंग व सत्यापन राजपत्रित अधिकारियों से कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर, शाहगंज, केराकत और अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर, बदलापुर, मछलीशहर, मडि़याहूं समेत क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा कोतवाली, लाइन बाजार, जफराबाद, महिला थाना, बदलापुर द्वारा शाहगंज, सरपतहां, खेतासराय, खुटहन, शाहगंज द्वारा केराकत, चन्दवक, जलालपुर, गौराबादशाहपुर, नगर द्वारा सरायख्वाजा, बक्षा, सिकरारा, मडि़याहूं द्वारा बदलापुर, सुजानगंज, सिंगरामऊ, महराजगंज, केराकत द्वारा मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, पंवारा, मीरगंज, मछलीषहर द्वारा मडि़याहूं, रामपुर, नेवढि़या, बरसठी, सुरेरी के वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरणों की चेकिंग व भौतिक सत्यापन किया गया। चेकिंग के उपरान्त थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण, क्यू.आर.टी,  समस्त कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण, टीयर गैस, टीयर गैस ग्रिनेट, मिर्ची बम, एण्टीराइटगन, रबर बुलेट, पम्प एक्शन इत्यादि चलाने का अभ्यास कराया गया। दंगा निरोधक उपकरण के उपरान्त सभी जवानों का सैनिक सम्मेलन हुआ जिसमें थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण सम्मेलन में उपस्थित रहे। सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगों को रमजान माह का त्योहार व आगामी श्रावण शिवरात्रि त्यौहार में सतर्कता बरतने एवं किसी स्थिति में कड़ाई से निपटने के निर्देश दिये गये। अन्त में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध एनएसए, गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही, गैंगेस्टर एक्ट में सम्पत्ति जब्तीकरण के निर्देश, थाने में समुचित गश्त, पिकेट व्यवस्था, बैंकों पर समुचित ड्यूटी, चेकिंग का निर्देश देते हुये कहा गया कि सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष तत्काल मौके पर पहुंचें और अपना सीयूजी मोबाइल आन रखें।

Related

खबरें जौनपुर 1131114753827900213

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item