तीन माह में चौथी बार जला ट्रांसफार्मर, लोग परेशान
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_81.html
जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के पिलकिछा बाजार में लगा 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर पिछले 3 माह में चौथी बार जल गया। लोगों के अनुसार विभाग द्वारा कम क्षमता एवं खराब ट्रांसफार्मर लगाये जाने के चलते बार बार ट्रांसफार्मर जल जा रहा है। स्थानीय बाजार निवासी शशिधर शर्मा, सुधाकर शर्मा, मनोज उपाध्याय, संतोष जायसवाल, रमेश बिन्द आदि लोगों ने बताया कि 3 माह में चैथी बार ट्रांसफार्मर जला है जो विभागीय लापरवाही को उजागर करता है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

