टेलीफोन तार कटने से एक सप्ताह से प्रभावित हैं सम्बन्धित कार्य
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_84.html
जौनपुर। खुटहन बाजार में गत दिवस जेसीबी मशीन द्वारा नाली सफाई किये जाने के दौरान टेलीफोन विभाग द्वारा बिछायी गयी कनेक्शन तार कट गयी जिसके चलते स्थानीय बाजार सहित आस पास की टेलीफोन व्यवस्था एकदम ध्वस्त हो गयी है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार एक सप्ताह से टेलीफोन सेवा चालू न होने से बैंकांे का काम पूरी तरह से ठप है। यूनियन बैंक तिघरा एवं शेरपुर में टेलीफोन कनेक्शन कटने से पिछले कई दिनों से बैंक कार्य नहीं चल रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताआंे को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। टेलीफोन विभाग द्वारा तार ठीक करने के लिये कर्मचारी लगाये गये हैं किन्तु लापरवाहीपूर्वक काम हो रहा है। संचार सेवा ठप होने से लोगों में दूरसंचार विभाग के खिलाफ आक्रोश है।
