दलित के मकान के बगल में खोदी गयी नाली, परिवार संकट में

  जौनपुर। जनपद के मडि़याहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के जमालपुर में ग्राम प्रधान की मिलीभगत से कुछ लोगों द्वारा एक दलित व्यक्ति का पक्का मकान गिर सकता है, क्योंकि उसका आवागमन बाधित कर दिया गया है। जिलास्तरीय अधिकारियों सहित सूबे के मुखिया तक गुहार लगाने वाले उक्त गांव निवासी भीमराज पुत्र प्रभुनाथ बेनवंशी ने प्रभारी निरीक्षक मडि़याहूं को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसके मकान से सटाकर कच्ची नाली खोदी गयी है जिसके चलते जहां आवागमन बाधित हो रहा है, वहीं बरसात के मौसम में पानी मकान में घुस रहा है। गांव के ही आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत करने वाले पीडि़त ने जानमाल की गुहार लगाते हुये पुलिस से कार्यवाही करने की मांग किया है। ज्ञात हो कि उक्त दलित का ज्यादा परिवार रोजी-रोटी के सिलसिले में मुम्बई रहता है जिसके चलते उपरोक्त लोग आये दिन इस परिवार को परेशान करते रहते हैं। पीडि़त भीमराज का कहना है कि निकट भविष्य में कोई अप्रिय वारदात न हो, इसलिये कोतवाली पुलिस सचेत होकर कार्यवाही करने की कृपा करे।

Related

खबरें जौनपुर 4421233951545169414

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item