जौनपुर। नगर के तिलकधारी महिला महाविद्यालय में सोमवार को यूपी स्लेट कम्बाइण्ड पीएचडी टेस्ट परीक्षा 2012 के पास अभ्यर्थियों की आपातकालीन बैठक हुई जहां पूविवि के पीएचडी प्रवेश में हो रही धांधली सहित गैरमानक व स्वयं अपना मानक अपनी तरह से बनाये जाने पर चर्चा की गयी। इस दौरान उपस्थित अभ्यर्थियों ने कहा कि महामहिम राज्यपाल से मिलकर यहां की वास्तविक स्थिति से उन्हें अवगत कराया जायेगा। इस अवसर पर अमृता सिंह, रत्नेश प्रजापति, प्रियंका सिंह, विजय रत्न, आकृति सिंह, रोली सिंह के अलावा अन्य सम्बन्धित अभ्यर्थी मौजूद रहे।