लोजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी प्रमुख का जन्मदिन
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_8.html
जौनपुर। लोक जनशक्ति पार्टी की मासिक बैठक कन्हईपुर स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आनन्द प्रेमघन सरोज की अध्यक्षता में हुई जहां बतौर मुख्य अतिथि देवी प्रसाद गिरि प्रदेश महासचिव एवं विशिष्ट अतिथि विजयलक्ष्मी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रहीं। इस दौरान सभी का स्वागत करते हुये जिलाध्यक्ष श्री सरोज ने पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान के जन्मदिन पर बधाई देते हुये केक काटकर एक-दूसरे को खिलाकर श्री पासवान को बधाई दिया। साथ ही उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया कि वह जनपद में अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायेंगे। इसी क्रम में देवी प्रसाद गिरि ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। विजयलक्ष्मी ने कहा कि पार्टी में महिला प्रकोष्ठ का बहुत ही अहम् कार्य होता है। इस अवसर पर इस्लाम खान, संतोष यादव, महमूद खां, विनय विश्वकर्मा, संतोष सेठ, कमलेश अग्रहरि, रमेश सरोज, सुरेश सरोज, डा. राम विलास, कल्लू सरोज, प्रमोद कुमार, मायाशंकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

