अवनीन्द्र के आईएएस में चयन से बढ़ा जनपद का गौरव

  जौनपुर। जनपद के धर्मापुर विकास खण्ड के नयनसण्ड गांव निवासी अवनीन्द्र राय का चयन आईएएस में हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिवार सहित समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी। परिजनों के अनुसार अवनीन्द्र ने हाईस्कूल सेन्ट पैट्रिक, इण्टर केन्द्रीय विद्यालय बीएचयू और स्नातक मोती लाल नेहरू एनआईटी इलाहाबाद से किया है। स्नातक के उपरान्त बंगलौर में माइक्रोसाफ्ट कम्पनी में बतौर साफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत रहे। किताबों, क्रिकेट व फिल्मों का शौक रखने वाले अवनीन्द्र ने बताया कि वे पी. साईनाथ की लेखनी से काफी प्रभावित हैं। उनकी एक किताब ईवरी वन लब्स ए गुड ड्राट ने मेरे जीवन में काफी बदलाव आया। अवनीन्द्र के पिता महेन्द्र प्रताप राय यूनियन बैंक में चीफ ब्रांच मैनेजर हैं एवं माता बिन्दुमती राय गृहिणी हैं। सफलता का श्रेय माता, पिता व गुरूजनों को देते हुये उन्होंने कहा कि एकाग्रता व विषय पर पकड़ ही सफलता की कुंजी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन का समाचार मिलते ही ग्रामवासियों समेत तमाम शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में नीरज तिवारी, गुलाब राय, सत्यजीत राय, विद्याधर राय विद्यार्थी, हरिकेष राय, प्रदीप राय, चन्द्रजोता राय, दीपिका राय, रष्मि राय सहित अन्य लोगों ने अवनीन्द्र राय को बधाई दिया है।

Related

खबरें जौनपुर 2411698083225607512

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item