589.47 करोड़ की लागत से सुधारी जायेगी बिजली व्यवस्था
https://www.shirazehind.com/2015/07/58947.html
जौनपुर। सांसद के0पी0 सिंह की अध्यक्षता में आज
कलेक्ट्रेट सभागार में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत
विद्युतीकरण से सम्बन्धित कार्यो हेतु प्रस्तुत डी0पी0आर0 के अनुमोदन हेतु
प्रस्ताव हुआ। इस योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित निम्नव्त कार्य हेतु रू0
589.47 करोड़ धनराशि की डी0पी0आर0पी0एफ0सी0 नई दिल्ली को प्रेषित किया जाना
है जिसमें प्रस्तावित कार्य समस्त अविधुतीकृत मजरों का विद्युतीकरण रू0
149.79 करोड़, फीडर पृथक्कीकरण (सेपरेशन) रू0 258.47 करोड़, सिस्टम
स्टेªन्थनिंग एवं आगमेन्टेशन रू0 86.72 करोड़, सांसद आदर्श ग्राम योजना रू0
1.14 करोड़, मीटरिंग रू0 93.25 करोड़ कुल रू0 589.47 करोड़ प्रस्तावित है।
समस्त अविद्युतीकृत मजरों के विद्युतीकरण का कार्य कुल ग्राम 3385, कुल
मजरे 13628, विद्युतीकृत पूर्णतया 282 तथा 3006 मजरा के विद्युतीकरण का
कार्य राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत लिया जा चुका है।
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत शेष मजरे 10340 के
विद्युतीकरण कार्य प्रस्तावित है।
इस योजना के अन्तर्गत
जनपद जौनपुर के विकास खण्डवार निम्नवत् मजरों के विद्युतीकरण का कार्य
प्रस्तावित है। विकास खण्ड का नाम तथा मजरों की संख्या, बदलापुर 915,
बक्शा 754, बरसठी 244, धर्मापुर 86, डोभी 445, जलालपुर 260, करंजाकला 436,
केराकत 317, खुटहन 613, मछलीशहर 499, महराजगंज 664, मडियाहूं 584,
मुगराबादशाहपुर 459, मुफ्तीगंज 312, रामनगर 699, रामपुर 515, शाहगंज 401,
सिकरारा 640, सिरकोनी 154, सुईथाकला 441, सुजानगंज 502, कुल 10340 मजरों
में विद्युतीकरण का कार्य प्रस्तावित है।
फीडर पृथक्कीकरण का प्रस्तावित कार्य कुल 11 के0वी0 फीडर 153, 11 के0वी0 फीडर का पृथक्कीकरण 35 प्रस्तावित है।
सिस्टम स्ेट्रन्थनिंग एवं आगमेन्टेशन का प्रस्तावित कार्य कुल
33/11 के0वी0 सब-स्टेशन 50 प्रस्तावित 33/11के0वी0 नये विद्युत उपकेन्द्रों
का निर्माण- जलालपुर, केराकत, मुफ्तीगंज, सिरकोनी, सुईथाकला, 21
उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि एवं अतिरिक्त पॉवर परिवर्तक की स्थापना का
कार्य के अन्तर्गत स्थापित पावर परिवर्तक (एम0वी0ए0 में) कुल 156,
पी0टी0आर0-1 में 103 तथा प्रस्तावित पावर परिवर्तक एम0वी0ए0 में 40
एम0वी0ए0, पी0टी0आर0 द्वितीय में स्थापित पावर परिवर्तक (एम0वी0ए0 में) 53,
प्रस्तावित पावर परिवर्तक एम0वी0ए0 में 120 है।
सांसद
आदर्श ग्राम योजना, ग्राम-बुढूपुर विकास खण्ड-सुईथाकला, ग्राम-आरा विकास
खण्ड-करन्जाकला। मीटरिंग का कार्य - (नये मीटर लगाने का कार्य)-1 फेस के
मीटर का कार्य - 181078, 3फेस के मीटर का कार्य - 30372,
पावर परिवर्तक मीटरिंग का कार्य-14828, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति
योजना (डी0डी0यू0जी0जे0वाई0) के अन्तर्गत कार्यो का सारांश -
अविद्युतीकृत मजरो के विद्युतीकरण का कार्य - 10340 नग, नये 33/11 के0वी0
विद्युत उपकेन्द्र निर्माण का कार्य - 05 नग, अतिरिक्त पॉवर परिवर्तक एवं
क्षमतावृद्धि का कार्य - 22 नग, नये 33 के0वी0 लाईन डाग कन्डक्टर लगाने का
कार्य - 83 कि0मी0, नये 11 के0वी0 लाईन का कार्य- 1494.06कि0मी0, नये 25
के0वी0ए0 परिवर्तक स्थापना का कार्य - 7956 नग, सिंगल फेज मीटर लगाने का
कार्य - 181078, थ्री फेज मीटर लगाने का कार्य- 30372, वितरण परिवर्तक पर
मीटरिंग का कार्य -14828, 11 के0वी0 फीडर पर मीटरिंग का कार्य- 89 नग है।
इस अवसर पर संासद के0पी0 सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं
अधिकारियों को इस योजना के अनुमोदन करने के लिए धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी
भानुचन्द्र गोस्वामी ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि
के प्रति आभार व्यक्त किया तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को बैठक में
दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया साथ ही जनप्रतिनिधियों
के निरन्तर सम्पर्क में रहने से मार्ग दर्शन मिलता रहेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा चौधरी, विधायक
मुगराबादशाहपुर श्रीमती सीमा दुवेद्वी, संासद मछलीशहर प्रतिनिधि विजय
चन्द्र पटेल, नगर विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद, मल्हनी विधायक प्रतिनिधि
श्याम बहादुर पाल, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अधी0अभि0 विद्युत
आर0एन0सिंह, अधि0अभि0 विद्युत प्रथम ए0के0मिश्र, द्वितीय आर0डब्लू पौल,
तृतीय बी0के0सिंह उपस्थित रहे।

