जमीनी विवाद मे चला लाठी डंडा ,महिला सहित दो घायल

जलालपुर(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के रसूलपुर गाॅव  मे सोमवार के दिन जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के उपर धावा बोल दिया जिसमे एक महिला सहित दो घायल हो गये। बताते है कि मितई निषाद तथा त्रिभूवन के बीच जमीनी विवाद चल रहा था इसी के चलते त्रिभूवन
पुत्र मूरर्ली सितई पुत्र रुपनाथ निवासी रसूलपुर तथा सोनू एंव संदीप पुत्रगण रामसमुझ निवासी बीबनमउ ने मितई पक्ष पर चाकू तथा लाठी डन्डा लेकर धावा बोल दिया जिसमे मितई उम्र 65 वर्ष पुत्र दीपलाल  तथा रीना देवी उम्र 26 वर्ष पत्नी सुरेश निषाद बुरी तरह घायल हो गये घायलो का उपचाार तथा डाक्टरी मुआइना स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है वही गर्भवती रीना देवी के पेट मे चोट आने के कारण हालत गम्भीर बनी हुई है। घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दी गयी है सूचना को संज्ञान मे लेकर थानाघ्क्ष अनिल कुमार सिंह मामले के जाॅच पड़ताल मे जुट गये।

Related

खबरें जौनपुर 2192857339775493158

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item