सड़के बनी झील , जनता का जीना हुआ मुहाल
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_45.html
जौनपुर। बारिश शुरू होते ही नगर पालिका नगर पंचायतों की पोल खुलनी शुरू हो गयी है। जगह जगह सड़के गलियां झील में तब्दील हो गयी है आने जाने वालो को गंदे नाले की पानी घुसकर जाना पड़ रहा स्थानीय लोग का सड़ाध के कारण जीना दुश्वार हो गया है। बार बार शिकायत करने के बाद यह विकराल समस्या दूर नही हुआ तो आज जनता सड़क पर उतरकर जोरदार प्रर्दशन किया।
जौनपुर नगर से सटा कजगांव बाजार की सड़के और गलियां झील बन गयी है। जिसके कारण बाजार वासियो और इस रास्ते से आने जाने वाले लोगो को भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे स्कूल जाते समय इस पानी गिरकर चुटहिल हो रहे है राहगीर इसी गंदे नाले के पानी से होकर ही गुजरना पड़ रहा है। सड़ाध के कारण आसपास इलाको में महामरी का संकट के बादल मडराने लगा है। यह हालत उस बाजार की जहां का प्रधान गयासुद्दीन समाजवादी पार्टी का दिन प्रतिदिन खराब स्थिति से अजीज आकर यहां की जनता भारतीय समाज पार्टी के नेता राहुल सिंह सोलंकी के नेतृत्व में आज सड़क पर उतरकर जमकर प्रर्दशन किया। ग्रामीणो के आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंकर किसी तरह ग्रामीणो को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया।
जौनपुर नगर से सटा कजगांव बाजार की सड़के और गलियां झील बन गयी है। जिसके कारण बाजार वासियो और इस रास्ते से आने जाने वाले लोगो को भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे स्कूल जाते समय इस पानी गिरकर चुटहिल हो रहे है राहगीर इसी गंदे नाले के पानी से होकर ही गुजरना पड़ रहा है। सड़ाध के कारण आसपास इलाको में महामरी का संकट के बादल मडराने लगा है। यह हालत उस बाजार की जहां का प्रधान गयासुद्दीन समाजवादी पार्टी का दिन प्रतिदिन खराब स्थिति से अजीज आकर यहां की जनता भारतीय समाज पार्टी के नेता राहुल सिंह सोलंकी के नेतृत्व में आज सड़क पर उतरकर जमकर प्रर्दशन किया। ग्रामीणो के आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंकर किसी तरह ग्रामीणो को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया।

