बेटी संग जनता दरबार में पहुंची उषा मौर्या , कहा न्याय नही मिला तो C.M आवास पर करुँगी आत्मदाह

 जौनपुर की एक महिला ने कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव और उनके पुत्र पर अपना जमीन कब्जा करने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट से कार्यवाही की मांग किया है। महिला का सीधा आरोप लगाया कि मेरी 65 विस्वा कीमती जमीन को कैबिनेट मंत्री ने फर्जी खतौनी के सहारे अपने सहयोगी के नाम रजिस्ट्री कराकर उस पर कब्जा जमा लिया है। महिला ने कहा कि मै पिछले दो वर्षो से अपनी जमीन वापस पाने के लिए डीएम एसपी से लेकर प्रोफेसर रामगोपाल तक गुहार लगा चुकी हूं लेकिन मंत्री के खिलाफ कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है। उषा ने आज शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मेरे साथ न्याय नही हुआ तो मैं मुख्यमंत्री आवास के सामने बेटी के साथ आत्मदाह कर लूंगी।
जौनपुर कलेक्ट्रेट  मिटिंग हाल में सिटी मजिस्ट्रेट  से गुहार लगा रही यह महिला उषा मौर्या है। इसका आरोप है कि सन् 2013 में कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने फर्जी खतौनी के सहारे नाम मेरी 65 विस्वा जमीन कीमती को अपने साथ रहने वाले दिलीप प्रजापति के नाम रजिस्ट्री करा लिया है। मैं अपनी जमीन को वापस पाने के सिविल कोर्ट से आदेश भी कराया है लेकिन आज तक मेरी जमीन जिला प्रशासन वापस नही दिला सकी है। उषा ने साफ कहा कि मंत्री दबंगई के चलते डीएम एसपी कोई कार्यवाही नही कर रहे है।
उषा मौर्या ने कहा कि मैने कोर्ट के आदेश के अधार पर अपनी जमीन पर काबिज कराने के लिए डीएम एसपी से गुहार लगायी तो दोनो अधिकारियों ने साफ कहा कि यह मंत्री का मामला है आप मुख्यमंत्री या मुलायम सिंह यादव या उनके परिवार के किसी सदस्य से फोन करवा दिजिए तभी आप का काम होगा। उषा ने कहा मैं सैफई जाकर प्रोफेसर रामगोपाल से मिलकर अपनी फरियाद सुनाई तो उन्होने जांच कमेटी बनाने का आश्वासन देकर वापस भेज दिया था। तीन महीना बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुआ तो मै पुनः प्रोफेसर से मिली लेकिन इस बार भी वे टाल गये। इधर मेरे ना मौजूदगी की खबर मिलते ही पारसनाथ ने अपने गुर्गो को लगाकर हमारी जमीन पर उगे दो हरे पेड़ को कटवा दिया। मेरी बेटी ने इसकी सूचना अपने मोबाईल फोने से सभी अधिकारियों को दिया लेकिन कोई भी अधिकारी उसकी आवाज नही सुनी तो मेरी बेटी पेड़ काटने का विरोध करने मौके पर गयी तो उनके गुर्गो ने मेरी बेटी के साथ बतमीजी किया और गाली गलौज दिया। उषा ने शासन प्रशासन ने चेतावनी दिया है कि यदि उसकी जमीन को वापस नही दिलाया गया तो वह बेटी के साथ मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर लूंगी।
उषा की बेटी उजाला ने अपनी आपबीती बताते समय खुद सिहर उठी। इस मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट  ने कहा कि पीडि़त को न्याय दिलाकर माननीय न्यायालय के आदेश पालन जरूर किया जायेगा।
पिछले तीन वर्ष से अपनी जमीन वापस लेने के लिए कोर्ट कचेहरी डीएम एसपी के कार्यालयों का चक्कर काट रही उषा मौर्या को इस सपा शासनकाल में न्याय मिल पायेगा यह तो किसी के गले नही उतर रही है।





Related

खबरें जौनपुर 2364068059117353745

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item