जौनपुर पुलिस को मिला 13 वाहन ,S.P ने हरी झण्डी दिखाकर थानो पर किया रवाना

जौनपुर। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस को 1056 वाहनों का आवंटन किया है। जिसमें जौनपुर को 13 वाहन दिया गया है। 11 जीप व 02 बोलेरो हैं, उपलब्ध कराये गये उक्त सभी वाहन फ्लैस लाइट व हूटर इत्यादि से लैस हैं, जनपद के पुलिस लाइन्स में सभी वाहन प्राप्त हो गयें है जिन्हे जनपद के थानों को आवंटित कर दिया गया है। प्राप्त हुये वाहनों को जनपद के सभी तहसीलों के मुख्यालय के थानों पर दो-दो पुलिस के वाहन कर दिये गये है । इसके अतिरिक्त जनपद के दो थाना पवार एवं सुजानगंज के वाहन कण्डम हो गये थे. जिन्हे उपलब्ध करा दिये गये हैं । जिन थानों की जीप जर्जर हालत में थी उनकी जीपे बदल दी गयी हैं। इन बाहनों के जनपद के थानों में प्राप्त होने पर पुलिस की गतिशीलता एवं सक्रियता में काफी बृध्दि होगी। इन वाहनों से पुलिस अपराधियों का पीछा तेजी से कर सकेगी,मौके पर जल्दी पुलिस बल पहुचेंगा। थानों पर दो जीपें उपलब्ध होने पर एक साथ दो घटनास्थलों पर भेजा जा सकेगा । थानों के जनपद में प्राप्त होने पर अपराध नियन्त्रण एवं कानून व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार होगी ।

Related

खबरें जौनपुर 2592978888854009679

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item