कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी : D.M

 जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन आज मडियाहूॅ तहसील में किया गया जिसमें 156 व्यक्तियों ने अपना दुःख दर्द सुनाया, जिसमें मौके पर 41 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस में सदर तहसील में 82 प्रार्थना पत्रों में 14 का निस्तारण हुआ, मछलीशहर में 117 प्रार्थना पत्रों में से 22 का मौके पर निस्तारण हुआ, शाहगंज में 122 में 16, बदलापुर में 221 में 32, तथा केराकत में 119 में 39 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ। इसी प्रकार जिले में कुल 817 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर 164 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष सभी प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर निस्तारित करने के लिए दे दिया गया है। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बंधित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता जॉच के बाद ही भेजे अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जमीन सम्बंधित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्तारित करे ।
आज तहसील दिवस में सर्व प्रथम जिलाधिकारी ने शिकायती पत्रों के निस्तारण की समीक्षा किया जिसमे नवमी सिंह एस0 आई0 बरसठी ,बम्हदेव शर्मा एस0 आई मडि.याहॅंू द्वारा शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने के लिए उनके बिरुद्व कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी  को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। राजेश कुमार सिंह विपणन निरीक्षक मडियाहॅू द्वारा तहसील दिवस में कार्य में रुचि न लेने व अनुशासन हीनता के लिये पुलिस कस्टडी में दिया। विनोद चौबें लिपिक विकास खण्ड मडियाहु व्दारा तहसील दिवस में अनावश्यक आने पर जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र को लिपिक के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। अवर अभि0आर0ई0एस0 राम निवास पाडेण्य तहसील दिवस मंें निस्किय रहने तथा पान खाने पर उनके विरूद्ध शाम तक निलिम्बत कर अवगत कराने का निर्देश अधि0अभि0 आर0ई0एस को दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव, मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, डी0एफ0ओ0 ए0के0सिंह, सी0वी0ओ0 डा0 एस0एन0 सिंह, डी0डी0ऐजी0 ए0के0उपाध्याय, उपमुख्यचिकित्साधिकारी डा0 पी0के0तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव, उप जिलाधिकारी रामकेश यादव, आदि उपस्थित रहे। 

Related

खबरें जौनपुर 2022848613251866090

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item