चोरी की मोटरसाइकिल के आरोप में पुलिस ने युवक को उठाया
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_7.html
जफराबाद। चोरी की एक मोटरसाइकिल के मामले में जफराबाद पुलिस ने सोमवार की रात्रि लगभग 9.00 बजे एक युवक को जफराबाद बाजार से उठाया तो क्षेत्र में तहलका मच गया। बताया जाता है कि थानाक्षेत्र के दरीबा राजभर बस्ती का निवासी युवक परमेन्दर उर्फ टाइगर राजभर आवश्यक कार्य से बाजार आया हुआ था, जिसे मुखबिर की सूचना पुलिस ने उसे उठा लिया। युवक के उठाये जाने के बाद लोगों को जानकारी हुई कि टाइगर ने क्षेत्र के ही एक युवक से 30 हजार में एक हीरो होण्डा मोटरसाइकिल एक आठ माह पूर्व खरीदी थी जो वाहन चेकिंग के दौरान सीज हो गयी थी और पुलिस तहकीकात के दौरान यह पाया गया कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की थी। टाइगर ने जिस युवक से उक्त मोटरसाइकिल खरीदी थी वह वर्तमान समय मुम्बई में है। अब देखना यह है कि पुलिस इस प्रकरण की गंभीरता से छानबीन कर मोटरसाइकिल चोरी में शामिल लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करती है या नहीं। उक्त प्रकरण क्षेत्रवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

