एड्स कन्ट्रोल कमेटी के कर्मचारियों का सांकेतिक विरोध

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सोसाइटी आॅफ एड्स कन्ट्रोल कमेटी के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आज से 10 दिन तक विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत जिला समन्वयक सीमा सिंह (परामर्शदाता, जिला महिला चिकित्सालय) के नेतृत्व में कर्मचारियों ने काली पट्टी बाँधकर अपना सांकेतिक विरोध जाहिर किया। कर्मचारियों की मांग है कि उनको समय पर वेतन दिया जाय, पिछले कई वर्षों के लम्बित इन्क्रीमेंट का भुगतान हो और यात्रा व अन्य भत्ते की सुविधा दी जाय। कर्मचारियों ने कहा कि एच.आई.वी. एवं एड्स जैसे अति संवेदनशील मुद्दे पर सरकार द्वारा हम सब के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार के व्यवहार से क्षुबध होकर यह विरोध प्रदर्शन हो रहा हैं। अगली रणनीति से कार्य बहिष्कार की है। सांकेतिक विरोध करने वालों में अभिषेक मौर्य, सुनील सिंह, रवि मौर्य, कु0 एकता, ज्ञानचन्द्र, अभय श्रीवास्तव, सविता, बहादुर यादव, डा0 खान, अशोक चैरसिया, विजय, नीरज, कमलेश यादव, आदि थे।

Related

खबरें जौनपुर 3201383724403090172

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item