भारतीय जनसंघ के संस्थापक की मनायी गयी 114वीं जयंती
https://www.shirazehind.com/2015/07/114.html
जौनपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 114वीं जयंती सोमवार को नगर के ओलन्दगंज स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी जहां उपस्थित सभी लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाया। इस मौके पर श्री सिंह के अलावा सुशील उपाध्याय, ईश्वरदेव सिंह, अरविन्द सिंह, नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, परविन्द चैहान, राजवीर दुर्गवंशी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये डा. मुखर्जी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुशील उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर धर्मपाल चैधरी, रमाशंकर सेठ, आशीष तिवारी, डा. अनुपमा राय, डा. संजय पाण्डेय, भीम सिंह, उज्ज्वल श्रीवास्तव, मानिक चन्द्र सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में जिला उपाध्यक्ष डा. नृपेन्द्र सिंह ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
