NCC शिविर में कैडेटों ने आयोजित किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2015/07/ncc.html
जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज में आयोजित एनसीसी शिविर के मद्देनजर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जहां बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान श्वेता श्रीवास्तव, कोमल सिंह, खुशबू पटेल, पूजा, रामसिंह ने नृत्य में प्रतिभा दिखायी तो प्रीतेश, स्मृति तिवारी, निर्मला प्रजापति ने गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह क्विज में प्रकाश यादव व वंदना ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पूरे कैम्प में ब्रेवो कम्पनी चैम्पियन रही जिस पर कर्नल छेत्री ने ब्रेवो कम्पनी के कमाण्डर मेजर पीपी सिंह, वीएचएम हवलदार राना एवं कैडेट हिमांशु सिंह को ट्राफी प्रदान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेजर शैलेन्द्र नाथ एवं ले. संजय मिश्र को विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डा. यूपी सिंह, प्राचार्य डा. राकेश सिंह, प्रबंधक अशोक सिंह, डा. डीआर सिंह, किरन सिंह, कर्नल कंसल, कर्नल गोस्वामी, ले. रजनीश सिंह, रामसागर, नीरज, मेजर रमेशमणि त्रिपाठी, वीके सिंह, सूबेदार बलविन्दर सिंह, मेजर आरपी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।