प्रान्त सदस्यता कार्यशाला सम्पन्न, 1 अगस्त से चलेगा अभियान
https://www.shirazehind.com/2015/07/1.html
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रान्त सदस्यता कार्यशाला सम्पन्न हो गयी जहां डा. अखिलेश पाण्डेय व डा. वीरेन्द्र सिंह को प्रान्त सदस्यता प्रमुख बनाया गया। मालूम हो कि सदस्यता अभियान आगामी 1 से 28 अगस्त तक चलेगा तथा इसको सफल बनाने के लिये प्रान्त के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर सिरवारा मार्ग सुल्तानपुर में हुई जहां प्रान्त उपाध्यक्ष डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह, विभाग संयोजक रमेश यादव, आलोक रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य लोग हिस्सा लिये। इस दौरान आलोक रंजन श्रीवास्तव को सदस्यता प्रमुख एवं उमेश यादव व सचिन तिवारी को सह सदस्यता प्रमुख बनाया गया जिस पर डा. अजय दूबे, राकेश वर्मा, ऋषिकेश श्रीवास्तव, मनीष साहू, संदीप मिश्र, दिग्विजय मिश्र, कमलेश यादव आदि ने हर्ष जताया।