दीवानी के अधिवक्ता को थानाध्यक्ष जफराबाद ने भेजा जेल

  जौनपुर। एक सप्ताह पहले घर से बुलाकर अधिवक्ता को थाने ले जाकर मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेजने पर पीडि़त के पुत्र ने बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद सहित अन्य सम्बन्धित के यहां पत्र प्रेषित करके थानाध्यक्ष जफराबाद के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है। साथ ही इस बीच प्रताड़ना से कुंठित अधिवक्ता पिता को रिहा करने की बात कही है। पत्र के अनुसार यह मामला जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज गांव का है जहां के निवासी गुलाब सिंह जो दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, को बीते 11 जुलाई को थानाध्यक्ष जफराबाद घर से बुलाकर थाने ले गये जहां से चालान न्यायालय भेज दिया गया। अधिवक्ता के पुत्र रतन सिंह परमार ने जानकारी चाही तो बताया गया कि उच्च न्यायालय के आदेश से जारी वारण्ट के चलते उन्हें बंद किया गया है जबकि शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके पिता के खिलाफ कोई भी मामला कहीं दर्ज नहीं है। फिलहाल आरोप है कि काफी प्रताड़ना के बाद अधिवक्ता को चालान न्यायालय भेजा गया जहां से जिला कारागार भेज दिया गया। फाइलेरिया, सूगर, सांस सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित अधिवक्ता के पुत्र का आरोप है कि थाने में दरोगा द्वारा एवं जिला कारागार में काफी प्रताड़ना दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद, बार एसोसिएशन दीवानी न्यायालय सहित अन्य सम्बन्धित के यहां पत्र प्रेषित करते हुये अपने अधिवक्ता पिता को रिहा करने, दोषी एसओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।

Related

खबरें जौनपुर 190264720716465251

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item