भारी मात्र में अबैध शराब बरामद, 11 अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर।  आज जिले की दो थानो की पुलिस ने शराब माफियाओ के खिलाफ अभियान चला कर 11 शराब तस्करो को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। 
थानाध्यक्ष बरसठी घनश्याम यादव को आज मुखबीर द्वारा  सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अबैध शराब लिये हुए माँ सर्वेश्वरी मंदिर बबूरी के पास कही जाने की फिराक में है अगर जल्दी किया जाय तो ये सब पकडे जा सकते है कि थानाध्यक्ष बरसठी मय फोर्स के साथ माँ सर्वेश्वरी मंदिर बबूरी पहुचे तो पुलिस को देख कर वे लोग भागने का प्रयास किये लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर आज सुबह 9.30 बजे पकड लिया गया । नाम पता पुछा गया व जामा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से अबैध शराब बरामद हुई जो निम्नवत है- 1. मो0 कयूम पुत्र मो0 मुख्तार ग्राम सरावा थाना मछलीशहर 2. नागेन्द्र नाथ मौर्या पुत्र लालचन्द्र मौर्या ग्राम बडेडी डिहवा थाना बरसठी 3. संजय सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह ग्राम बडेडी थाना बरसठी के पास से एक गैलन में 05 लीटर अबैध देशी शराब बरामद हुई व 4. रिंकू सिंह पुत्र कृष्ण राज सिंह ग्राम बडेडी 5. सुरेश चन्द्र पुत्र रामलखन ग्राम सरावा थाना मछलीशहर 6. अमृत लाल पुत्र श्री रोरी ग्राम बबूरी गाँव थाना बरसठी के कब्जे से एक गैलन में 05 लीटर अबैध देशी शराब बरामद हुई तथा 7. चन्दन सिंह पुत्र श्री भगवान सिंह ग्राम महमुदपुर बडेडी थाना बरसठी 8. विनय सिंह पुत्र फौजदार सिंह ग्राम बडेडी थाना बरसठी के कब्जे से एक गैलन में 05 लीटर अबैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुध्द थाना स्थानीय पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
  इसी तरह   थानाध्यक्ष बदलापुर  पंकज पाण्डेय मय हमराह आरक्षी गण के रात्रि गस्त में महमुर थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति एक स्टीम गाडी मे अबैध शराब के साथ निरसादपुर पेट्रोलपंप के पास खडे है अगर जल्दी कि जाय तो पकडे जा सकते है इस सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष बदलापुर मय फोर्स के साथ आज सुबह समय 05.00 बजे निरसादपुर पेट्रोलपंप पर पहुचे तो वहा पर एक मारुती स्टीम खडी दिखायी दी जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे । गाडी की जामा तलाशी जामा तलाशी ली गयी तो उस में से 307 शीशी अबैध देशी शराब अम्बाला की बनी हुई बरामद हुई । व्यक्तियो के नाम पता पुछा गया तो अपना नाम 1. पिन्टू विन्द पुत्र फूलचन्द्र विन्द ग्राम दाउदपुर थाना मछलीशहर 2. सुभम निषाद पुत्र हरिलाल निषाद ग्राम निरसादपुर थाना बदलापुर 3. गणेश विन्द पुत्र दीनदयाल ग्राम निरसादपुर थाना बदलापुर बताये । अभियुक्तो के विरुध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं. 717/15 धारा 60 अवकारी अधि0 का अभियो

Related

news 5210183889576200506

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item