
जौनपुर। प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. राकेश मिश्र मंगला की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानों की बैठक हुई जहां उपस्थित सभी लोगों ने एक मत होकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तैयार की गयी मतदाता सूची में की गयी धांधली पर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान पंचायत आयोग के उस निर्देश की आलोचना की गयी जिसमें गांव की आबादी के 65 प्रतिशत संख्या तक ही मतदाताओं की सूची तैयार करनी है। अन्त में सभी ने सर्वसम्मत से उस निर्देश की निंदा करते हुये नये सिर से डोर टू डोर जाकर अद्यावधि सही मतदाता सूची तैयार करने की मांग किया। इस अवसर पर अच्छे लाल सेठ, गौरीशंकर गौतम, सीताराम, कालू राम यादव, राजेन्द्र प्रसाद गिरि, प्रेमशंकर तिवारी, संतोष गौड़, महेन्द्र सरोज, रमाशंकर सिंह, विजयनाथ पाठक, इन्द्रजीत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।