बालाजी का विराट रथयात्रा व वार्षिकोत्सव 25 को
https://www.shirazehind.com/2015/08/25_22.html
जौनपुर। मेंहदीपुर वाले श्री बालाजी सरकार का विराट रथयात्रा 25 अगस्त दिन मंगलवार को धूमधाम से निकाला जायेगी जिसके उपलक्ष्य में चतुर्थ वार्षिकोत्सव नगर के नखास के विसर्जन घाट पर स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर के प्रांगण में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये मेंहदीपुर बालाजी सेवा समिति ने भक्तों से कार्यक्रम में अधिकधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।
