15 नवम्बर से होगा 11 दिवसीय 108 कुण्डीय महायज्ञ का भव्य आयोजन

आयोजक मण्डल ने की तैयारी बैठक, 11 बीघे में बनाया जा रहा है मण्डप
    जौनपुर। श्री सीताराम महायज्ञ 108 कुण्डीय एवं विराट संत सम्मेलन का भव्य आयोजन आगामी 15 से 25 नवम्बर तक चलेगा जो जनपद के चंदवक क्षेत्र के दानगंज अन्तर्गत ग्राम देवराई की पावन धरती पर होगा। अनन्त विभूषित परम तपस्वी फलाहारी संत स्वामी अंजनी नन्दन दास जी महाराज के सानिध्य में होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर शुक्रवार को नगर के एक होटल में बैठक हुई। इस मौके पर आयोजक मण्डल के अलावा जनपद के लगभग सभी ट्रांसपोर्ट संचालक उपस्थित हुये जहां सभी ने एक स्वर में कहा कि वे इस कार्यक्रम के लिये तन, मन एवं धन से समर्पित हैं। इस दौरान आयोजक मण्डल ने बताया कि 15 नवम्बर को देवराई में एकत्रित सभी भक्त सड़क मार्ग से काशी के राजघाट जायेंगे जहां कलश में जल लेकर शोभायात्रा के रूप में क्षेत्र भ्रमण करते हुये वे कार्यक्रम स्थल पर आयेंगे। कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि प्रत्येक दिन प्रातः 6 से 8 बजे तक दीक्षा संस्कार समारोह होगा जिसके बाद 8 से 12 बजे तक अग्नि प्रकाट्य व हवन होगा। इसी समय 10 से 12 बजे तक पाठ भी चलता रहेगा। साथ ही 12 बजे से 2 बजे तक भण्डारा के साथ दोपहर 2 से लेकर रात 10 बजे तक प्रवचन चलेगा। 11 दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रत्येक दिन अलग-अलग संत अपनी गरिमागमी उपस्थिति दर्ज कराकर अपना आशीर्वचन देंगे जहां आकर्षक झांकियों की भी प्रस्तुति होगी। अन्त में बताया गया कि इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी गयी है जहां 10 बीघे जमीन पर दो तल का यज्ञ मण्डप बनकर लगभग तैयार हो गया है। उक्त कार्यक्रम को लेकर आज हुई बैठक में अजय सिंह, दिनमणि त्रिपाठी, प्यारे लाल पाठक, मेवा लाल यादव, तीर्थराज पाठक, रिंकू सिंह, संजय पाठक, रत्नेश कुमार, मित्रसेन सिंह, विरेन्द्र तिवारी, भाष्कर पाठक, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पत्रकार संजय अस्थाना के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5378873267181121209

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item