फुटपाथ पर अतिक्रमण, चेतावनी तक सीमित है कार्रवाई
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_146.html
जौनपुर। राहगीरों के लिए सड़क किनारे बने फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है। प्रशासनिक कार्यवाही चेतावनी देने तक ही सीमित रह गई। प्रशासनिक अधिकारी कार्य व्यस्तता बताकर जहां मामले को टाल रहे हैं वहीं पर नगर पंचायतें भी मौन धारण किए है।
मछलीशहर नगर में सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा सामान रखकर कब्जा किए जाने के कारण सड़क का दायरा सिमट कर रह गया है। जगह की तंगी के चलते जहां जाम की समस्या उठकर खड़ी हो रही है वहीं दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। अप्रैल, फिर मई अंत में जून माह में फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी प्रशासनिक अधिकारियों ने दी। तत्कालीन कोतवाल जितेंद्र ¨सह द्वारा अतिक्रमणकारियों की सूची बनाई गई तथा 15 दिन में कब्जा न हटाने पर प्राथमिकी दर्ज करने की घोषणा की गई। मगर उनके स्थानांतरण के बाद ही मामला शांत हो गया। जून माह में पुन: उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने की योजना बनाई मगर मामला व्यस्तता की बात कह कर टाल दिया गया। इस प्रकार प्रशासनिक हीला हवाली के चलते अतिक्रमण बरकरार है। मामले को लेकर नगर पंचायत भी चुप्पी साधे है जबकि नागरिकों को आवागमन में परेशानी कायम है।
इसी प्रकार मड़ियाहूं नगर के मुख्य मार्ग पर पटरी एवं सड़क पर ठेला लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। पैदल चलने वालों को भी काफी दिक्कत होती है। नगर में प्राय: जाम की स्थिति भी बनी रहती है।
तहसील मुख्यालय के सामने शहीद भगत ¨सह की मूर्ति के आस-पास सड़क पर ही फल व सब्जी का ठेला लगाकर अतिक्रमण किया जाता है जबकि भगत ¨सह तिराहा है। इसी से वाहनों को दांए-बांए भी घूमना पड़ता है।
नगर के कुछ दुकानदार अपने-अपने दुकानों के सामने पैसा लेकर फल व सब्जी की दुकान भी इसी पटरी व सड़क पर लगवा देते हैं। जिससे वाहनों के दबाव के कारण पैदल चलने वाली महिलाएं, बच्चे व विकलांगों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसी से नगर प्राय: जाम की चपेट में रहता है। तिराहे पर ठेला व सब्जी की दुकानें लगी रहने से सड़क की चौड़ाई भी कम हो जाती है जिससे दुर्घटना भी होती रहती है। यह सब खेल स्थानीय प्रशासन देखता रहता है।
- See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/jaunpur-12761060.html#sthash.fudlNakz.dpuf

