
जौनपुर। बुढ़वा मंगल पर श्री मेंहदीपुर बालाजी सेवा समिति के बैनर तले 25 अगस्त दिन मंगलवार की शाम 4 बजे नवदुर्गा शिव मंदिर नखास (विसर्जन घाट) पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। इस आशय की जानकारी देते हुये समिति के संस्थापक संदीप मोदनवाल ने बताया कि नवदुर्गा मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकलेगी जो पूर्व की भांति ओलन्दगंज, चहारसू, कोतवाली, सुतहट्टी बाजार, शिया कालेज, अटाला मस्जिद, किला, सद्भावना पुल होते हुये ओलन्दगंज स्थित चैरा माता मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हो जायेगी जहां प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, बैण्ड-बाजा, आकर्षक पालकी सहित विभिन्न प्रकार की धार्मिक झांकी रहेंगी। साथ ही शोभायात्रा में शामिल लोग भजन-कीर्तन करते चलेंगे। श्री मोदनवाल ने नगरवासियों से उक्त मौके पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।