श्री हनुमान जयंती शोभायात्रा समारोह 25 को
https://www.shirazehind.com/2015/08/25_93.html
जौनपुर। श्री हनुमान जयंती शोभायात्रा समारोह 25 अगस्त दिन मंगलवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजक मण्डल के सदस्य विनोद पाण्डेय व राकेश मिश्र ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त अवसर पर नगर के जेसीज चैराहे पर स्थित प्राचीनतम हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो नगर भ्रमण करते हुये वहीं पहुंचकर समाप्त हो जायेगी। आयोजक मण्डल ने समस्त भक्तों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

