गाजीपुर: 30 हजार रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार, पति-पत्नी में करा रहा था सुलह
https://www.shirazehind.com/2015/08/30.html
गाजीपुर। नंदगंज थानाक्षेत्र में एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत
लेते हुए एक दारोगा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरफ्तार दारोगा
सुदामा राम जिले के बहरियाबाद थाने में तैनात है। बताया जाता है कि वह आए
दिन ग्रामीणों से रिश्वत की मांग करता था। ऐसे में पीड़ित ने इसकी
शिकायत भ्रष्टाचार निवारक संगठन से कर दी। शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम
सोमवार को गाजीपुर पहुंची और आरोपी वर्दीधारी दारोगा को 30 हजार रुपए घूस
लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दारोगा ये रिश्वत एक युवक से
उसकी पहली पत्नी से चल रहे विवाद में सुलह कराने के नाम पर ले रहा था।
गाजीपुर के बहरियाबाद थाने के गहनी गांव निवासी विजयशंकर का अपनी
पहली पत्नी मंजूलता से तलाक का विवाद कोर्ट में चल रहा था। इस पर कोर्ट ने
विजयशंकर को नोटिस जारी किया था। इसको लेकर दारोगा सुदामा राम विजयशंकर
पर दबाव बना रहे थे। साथ ही सुलह के नाम पर उससे 50 हजार रुपए बतौर घूस की
मांग की थी। ऐसे में पीड़ित ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दे दी।
इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी दारोगा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर
लिया। फिलहाल एंटी करप्शन टीम ने विधिक कार्रवाई करते हुए उसे सैदपुर
थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

