गाजीपुर: 30 हजार रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार, पति-पत्नी में करा रहा था सुलह

 गाजीपुरनंदगंज थानाक्षेत्र में एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए एक दारोगा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी गि‍रफ्तार दारोगा सुदामा राम जिले के बहरियाबाद थाने में तैनात है। बताया जाता है कि‍ वह आए दि‍न ग्रामीणों से रि‍श्‍वत की मांग करता था। ऐसे में पीड़ि‍त ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारक संगठन से कर दी। शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम सोमवार को गाजीपुर पहुंची और आरोपी वर्दीधारी दारोगा को 30 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दारोगा ये रिश्वत एक युवक से उसकी पहली पत्नी से चल रहे विवाद में सुलह कराने के नाम पर ले रहा था।
गाजीपुर के बहरियाबाद थाने के गहनी गांव नि‍वासी विजयशंकर का अपनी पहली पत्नी मंजूलता से तलाक का विवाद कोर्ट में चल रहा था। इस पर कोर्ट ने वि‍जयशंकर को नोटि‍स जारी कि‍या था। इसको लेकर दारोगा सुदामा राम विजयशंकर पर दबाव बना रहे थे। साथ ही सुलह के नाम पर उससे 50 हजार रुपए बतौर घूस की मांग की थी। ऐसे में पीड़ि‍त ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दे दी। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी दारोगा को रंगेहाथ गि‍रफ्तार कर लि‍या। फि‍लहाल एंटी करप्‍शन टीम ने विधिक कार्रवाई करते हुए उसे सैदपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

Related

news 5924158404952148488

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item