बाला साहब ठाकरे को आतंकवादी बताने पर शिवसेना में आक्रोश, कहा- माफी मांगें महेश शर्मा
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_543.html
वाराणसी। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने बाला साहब ठाकरे को
आतंकवादी कहने पर शिवसेना में घमासान मच गया है। मंगलवार को जिला मुख्यालय
पर यूपी शिवसेना के सचिव अरुण पाठक के नेतृत्व में महेश शर्मा का पुतला
फूंका गया। इस दौरान कहा गया कि यदि महेश शर्मा सार्वजानिक रूप से माफी
नहीं मांगते हैं तो हंगामा और बढ़ेगा। यही नहीं उन्हें गंजा करके काशी से
भगाया जाएगा।
अरुण पाठक ने कहा कि महेश शर्मा के इस बयान से शिवसेना में आक्रोश है। उन्हें शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने बाला साहब की तुलना आतंकियों से की है। उन्होंने कहा कि मुंबई में जब-जब विपत्तियां आई है तब बाला साहब सबसे पहले खड़े रहे हैं। सोशल साइट्स पर उनके इस बयान को लेकर जनता में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो कोर्ट के जरिए उनपर कार्यवाही के लिए परिवाद भी दाखिल किया जाएगा। शिवसेना नेता प्रधानमंत्री से इसकी शिकायत कर कार्यवाही की मांग करेंगे।
अरुण पाठक ने कहा कि महेश शर्मा के इस बयान से शिवसेना में आक्रोश है। उन्हें शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने बाला साहब की तुलना आतंकियों से की है। उन्होंने कहा कि मुंबई में जब-जब विपत्तियां आई है तब बाला साहब सबसे पहले खड़े रहे हैं। सोशल साइट्स पर उनके इस बयान को लेकर जनता में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो कोर्ट के जरिए उनपर कार्यवाही के लिए परिवाद भी दाखिल किया जाएगा। शिवसेना नेता प्रधानमंत्री से इसकी शिकायत कर कार्यवाही की मांग करेंगे।
अरुण पाठक के मुताबिक, तरुण तेज पाल ने उन्हें वाटर फिल्म के विरोध के
समय सुसाइड आर्टिस्ट की संज्ञा दी थी। तब वाटर फिल्म के सेट को जला दिया
गया था। शबाना आजमी, दीपा मेहता को वापस जाना पड़ा था। इसी तरह यदि महेश
शर्मा माफी नहीं मांगे तो काशी में उनको गंजा कर वापस भेजा जाएगा।
बताते चलें कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री महेश शर्मा ने
सोमवार को बाला साहब ठाकरे को आंतकवादी कहा था। उन्होंने ये बात एक मैगजीन
में छपे विवादित पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही थी।

