तीन दिवसीय चैरा माता मन्दिर का श्रृंगार महोत्सव सम्पन्न

अंतिम दिन भण्डारा एवं देवी जागरण में उमड़ा जनसैलाब
    जौनपुर। नगर के नईगंज स्थित श्री चैरा माता मन्दिर का 3 दिवसीय वार्षिक श्रृंगार महोत्सव भण्डारा के साथ सम्पन्न हुआ जहां इसके पूर्व बीते 21 अगस्त को रूद्राभिषेक व सांई पालकी की शोभायात्रा निकाली गयी। इसके बाद 22 अगस्त को अखण्ड रामायण पाठ शुरू हुआ जो 23 अगस्त को हवन-पूजन, भण्डारा एवं भजन संध्या के साथ सम्पन्न हुआ। भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया जहां चैरा माता मन्दिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। माता का दर्शन के लिये देर रात तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। इस दौरान भजन संध्या एवं झांकी का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ बाल रोग विशेषज्ञ डा. लालजी प्रसाद ने किया। साथ ही देवी गीत गायक मनोज सोनी ‘कोमल’ ने ‘जइबै विन्ध्याचल होई मईया जी के दर्शन’ गीत गाकर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। प्रियंका चैरसिया के ‘बम-बम बोल रहा है काशी’ गीत पर भक्त थिरकने को मजबूर हो गये। इसी तरह बन्टी तिवारी, राहुलराज ने भी अपनी प्रस्तुति दिखायी। इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा, अभिषेक ब्रह्म, सचिन श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, अभिनव ब्रह्म, राजेश शर्मा, सूरज अग्रहरि, गोपाल अग्रहरि, विकास गुप्ता, गोविन्द्र अग्रहरि, हरिशंकर मौर्य, बबलू सिंह, प्रिंस शर्मा, जेपी तिवारी, रवि माली, महेष प्रजापति, शशि गुप्ता, मुन्ना, गन्ना सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। भजन व झांकी कार्यक्रम का संचालन राहुलराज एवं राधेश्याम गुप्ता ‘लाली’ ने संयुक्त रूप से किया।

Related

religion 9219622264444864807

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item