
जौनपुर। जलालपुर के प्रेमी युगल प्रकरण में पुलिस ने लड़की को सोमवार को दीवानी न्यायालय लाकर जेएम प्रथम कोर्ट में पेश किया जहां अपने अधिवक्ता के माध्यम से लड़की के पिता ने उसे नाबालिग व स्वयं को नैसर्गिक संरक्षक बताते हुये प्रार्थना पत्र देते हुये कहा कि लड़की उसे सौंपा जाय। मालूम हो कि इस मामले में पहले ही लड़की के अपहरण की प्राथमिकी आरोपी सोहेल सहित कई अन्य के विरूद्ध लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराया जा चुका है। वहीं उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने लड़का व लड़की को बालिग पाते हुये अपनी इच्छा से साथ जाने का निर्देश दे दिया। फिलहाल आज कचहरी परिसर में दोनों पक्षों से काफी संख्या में लोग इकट्ठा।