अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने नशा/व्यसन मुक्त समाज की संरचना पर दिया बल
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_492.html
जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले नगर के ईशापुर वार्ड में जनजागरण यात्रा निकाली गयी जहां कार्यकर्ताओं ने सुबह 7 से 9 बजे तक लोगों के घर जाकर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान बताया गया कि मजबूत समाज की संरचना के लिये लोग अपने छोटे-मोटे स्वार्थ एवं मतभेद को भूलाकर आपस में भाईचारा बनायें। एक-दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास न करते हुये आपसी झगड़े का हल मिल-बैठकर करें। शराब, बीड़ी, गुटखा, पान मसाला, दोहरा आदि व्यसन को त्यागते हुये घर के प्रत्येक बच्चे को गुणत्तापूर्ण शिक्षा दिलाकर देश व समाज का स्वस्थ नागरिक बनायें। साथ ही बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाय। इस अवसर पर राजनाथ गुप्त, सुबाष बोरा, विजय जायसवाल, धु्रव जायसवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष गुप्ता, संजय बैंकर, वेद प्रकाश, कृष्ण कुमार जायसवाल, सत्य नारायण साहू, अजय गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, संजय गुप्ता एडवोकेट, अमरदीप गुप्ता, कृष्णकांत साहू, सुनील सेठ, राजेश गुप्ता, राकेश साहू, धीरेन्द्र साहू एडवोकेट के अलावा महासम्मेलन के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।